टेसअपने बेडरूम में गई और अलमारी में छुपाए हुए छोटे से डिब्बे को बाहर निकाल लाई। उसमें रखी चिल्लर उसने फर्श पर उड़ेल दी और सिक्कों को सावधानीपूर्वक गिना एक बार दो बार तीन बार हिसाब सही होना ही चाहिए गलती कतई नहीं होनी चाहिए ।
सिक्कों को डिब्बे में वापस डालकर और डिब्बे का ढक्कन ठीक से बंद करके वह पीछे के दरवाजे से बाहर निकली और दो गलियां पार करके दवाई की दुकान पर जा पहुंची ।
केमिस्ट किसी व्यक्ति से बात करने में बहुत अधिक व्यस्त था टेस ने कई प्रयास किए..... कि वह दुकानदार उसकी बात को सुनें !जब केमिस्ट ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया तब उसने अपने डिब्बे से एक सिक्का निकालकर दुकान के शीशे के काउंटर पर पटका यह तरकीब काम कर गई
केमिस्ट ने नाराजगी से पूछा ..क्या चाहिए तुम्हें और बिना जवाब का इंतजार किए बोला देख देख नहीं रही मैं शिकागो से आए अपने भाई से बात कर रहा हूं जिससे मैं कई सालों के बाद मिला हूं ।
मैं भी अपने भाई के बारे में बात करना चाहती हूं वह बहुत बीमार है और मैं उसके लिए एक चमत्कार खरीदने आई हूं टेस ने भी उतनी ही नाराजगी से कहा ।।
क्या कहा तुमने?दवा विक्रेता ने पूछा उसका नाम Andrew है उसके सिर के अंदर कुछ ट्यूमर या पता नहीं क्या है। और मेरे डैडी कहते हैं कि अब उसे कोई चमत्कार ही बचा सकता है। कितने में आएगा यह चमत्कार बेटी हम यहां चमत्कार नहीं बेचते
मुझे खेद है किंतु मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता केमिस्ट कुछ नरम पड़ते हुए बोला
टेस बोली मेरे पास पैसे हैं और मैं इससे ज्यादा पैसे भी ला सकती हूँ। बस आप मुझे यह बताइए कि चमत्कार.... कितने में आएगा।
केमिस्ट का भाई जो एक बड़ा डॉक्टर था नीचे झुका और उसने छोटी बच्ची से पूछा तुम्हारे भाई को कैसा चमत्कार चाहिए टेस की आंखें भर आई उसने जवाब दिया वह मुझे नहीं मालूम मुझे बस इतना पता है कि वह बहुत बीमार है मम्मी कहती है कि उसका ऑपरेशन होना है मगर मेरे डैडी उसका खर्चा नहीं उठा सकते इसलिए मैं अपने पैसे लाई हूं कितने पैसे हैं तुम्हारे पास शिकागो से आए सज्जन ने पूछा $1 और 11 स्पेस ने धीमे से बताया यही कुल रकम है जो मेरे पास है लेकिन अगर जरूरत हो तो मैं कुछ और भी ले आऊंगी अरे वाह कैसा संयोग है उन्होंने मुस्कुराकर कहा एक डालर 11 सेंट यही बिल्कुल सही मूल्य है उस चमत्कार का... जो तुम्हारे छोटे भाई के लिए चाहिए ।
उन्होंने एक हाथ से उस बच्ची के पैसे लिए और दूसरे हाथ से उसका हाथ थामा और कहा मुझे वहां ले चलो जहां तुम रहती हो .....मैं तुम्हारे भाई और माता-पिता से मिलना चाहता हूं देखें शायद वह चमत्कार मेरे पास हो जो तुम्हें चाहिए
वह सज्जन थे डॉक्टर कार्लटन आर्मस्ट्रांग न्यूरो सर्जरी के विशेषज्ञ ।
ऑपरेशन हो गया .....
बिना किसी खर्चे के....
और जल्दी ही एंड्रीयू घर आ गया बिल्कुल स्वस्थ होकर ।
मम्मी और डैडी बैठे इस घटनाक्रम की प्रसन्नता पूर्वक चर्चा कर रहे थे ...
जिसने उन्हें यहां तक पहुंचाया था
मम्मी ने धीरे से कहा वह सर्जरी एक चमत्कार थी ....ना जाने उस पर कितना खर्च आया होगा। पेस मुस्कुराए उसे मालूम था कि एक चमत्कार का ठीक-ठीक मोल कितना है $1 और 11 सेंट।। shayaripub.com
सिक्कों को डिब्बे में वापस डालकर और डिब्बे का ढक्कन ठीक से बंद करके वह पीछे के दरवाजे से बाहर निकली और दो गलियां पार करके दवाई की दुकान पर जा पहुंची ।
केमिस्ट किसी व्यक्ति से बात करने में बहुत अधिक व्यस्त था टेस ने कई प्रयास किए..... कि वह दुकानदार उसकी बात को सुनें !जब केमिस्ट ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया तब उसने अपने डिब्बे से एक सिक्का निकालकर दुकान के शीशे के काउंटर पर पटका यह तरकीब काम कर गई
केमिस्ट ने नाराजगी से पूछा ..क्या चाहिए तुम्हें और बिना जवाब का इंतजार किए बोला देख देख नहीं रही मैं शिकागो से आए अपने भाई से बात कर रहा हूं जिससे मैं कई सालों के बाद मिला हूं ।
मैं भी अपने भाई के बारे में बात करना चाहती हूं वह बहुत बीमार है और मैं उसके लिए एक चमत्कार खरीदने आई हूं टेस ने भी उतनी ही नाराजगी से कहा ।।
क्या कहा तुमने?दवा विक्रेता ने पूछा उसका नाम Andrew है उसके सिर के अंदर कुछ ट्यूमर या पता नहीं क्या है। और मेरे डैडी कहते हैं कि अब उसे कोई चमत्कार ही बचा सकता है। कितने में आएगा यह चमत्कार बेटी हम यहां चमत्कार नहीं बेचते
मुझे खेद है किंतु मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता केमिस्ट कुछ नरम पड़ते हुए बोला
टेस बोली मेरे पास पैसे हैं और मैं इससे ज्यादा पैसे भी ला सकती हूँ। बस आप मुझे यह बताइए कि चमत्कार.... कितने में आएगा।
केमिस्ट का भाई जो एक बड़ा डॉक्टर था नीचे झुका और उसने छोटी बच्ची से पूछा तुम्हारे भाई को कैसा चमत्कार चाहिए टेस की आंखें भर आई उसने जवाब दिया वह मुझे नहीं मालूम मुझे बस इतना पता है कि वह बहुत बीमार है मम्मी कहती है कि उसका ऑपरेशन होना है मगर मेरे डैडी उसका खर्चा नहीं उठा सकते इसलिए मैं अपने पैसे लाई हूं कितने पैसे हैं तुम्हारे पास शिकागो से आए सज्जन ने पूछा $1 और 11 स्पेस ने धीमे से बताया यही कुल रकम है जो मेरे पास है लेकिन अगर जरूरत हो तो मैं कुछ और भी ले आऊंगी अरे वाह कैसा संयोग है उन्होंने मुस्कुराकर कहा एक डालर 11 सेंट यही बिल्कुल सही मूल्य है उस चमत्कार का... जो तुम्हारे छोटे भाई के लिए चाहिए ।
उन्होंने एक हाथ से उस बच्ची के पैसे लिए और दूसरे हाथ से उसका हाथ थामा और कहा मुझे वहां ले चलो जहां तुम रहती हो .....मैं तुम्हारे भाई और माता-पिता से मिलना चाहता हूं देखें शायद वह चमत्कार मेरे पास हो जो तुम्हें चाहिए
वह सज्जन थे डॉक्टर कार्लटन आर्मस्ट्रांग न्यूरो सर्जरी के विशेषज्ञ ।
ऑपरेशन हो गया .....
बिना किसी खर्चे के....
और जल्दी ही एंड्रीयू घर आ गया बिल्कुल स्वस्थ होकर ।
मम्मी और डैडी बैठे इस घटनाक्रम की प्रसन्नता पूर्वक चर्चा कर रहे थे ...
जिसने उन्हें यहां तक पहुंचाया था
मम्मी ने धीरे से कहा वह सर्जरी एक चमत्कार थी ....ना जाने उस पर कितना खर्च आया होगा। पेस मुस्कुराए उसे मालूम था कि एक चमत्कार का ठीक-ठीक मोल कितना है $1 और 11 सेंट।। shayaripub.com
Bahut badiya 👍
जवाब देंहटाएंजी आभार
हटाएं