#Good night ##good night#good morning#hindi shayari#कविता#love#emotional# shayari#सुप्रभात morning# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#Good night ##good night#good morning#hindi shayari#कविता#love#emotional# shayari#सुप्रभात morning# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Love# emotional shayari#shayri#

🌹🌹🌹🌹🌹🌹मैं तुम्हें चाहूँ 🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹मेरा दिल चाहता है..!!🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹तुम अपने दिल से पूछ लो...🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹🌹🌹वो क्या चाहता है.?🌹🌹🌹🌹🌹
                    Shayaripub.com 

emotional shayari

❤तू फिर से ,दिल ही दुखाने के लिये आ।❤
❤ फिर से मुझे,छोड़ के जाने के लिये आ❤

❤किस-किस को बताएंगे,जुदाई का सबब हम।❤
❤तू मुझसे ख़फ़ा है,तो ज़माने के लिये आ❤

❤सूख गया  आँख का पानी भी यहां❤
❤मेहरबां तू मुझको,रूलाने के लिये आ।❤

❤कुछ तो मेरे दिल  में मोहब्बत का भ्रम रख!❤
❤इस बार तू मुझको मनाने के लिये आ।❤

❤है प्यार तेरा रेत पे लिखी हुई दास्ताँ ❤
❤ तू बन के लहर इसको,मिटाने के लिये आ❤
💙💙💙💙💙Shayaripub.com💙💙💙💙💙 

emotional shayari#pain#love#

⚘⚘लोग उदासी पकड़ ही नहीं पाते हैं ⚘⚘
⚘⚘हम इतना संभल के मुस्कुराते हैं ।।⚘⚘




⚘⚘खींच रखी हैं इश्क की हदें तुमने ⚘⚘
⚘⚘नादां को पता क्या की इश्क बेपनाह होता है⚘⚘


Vishnu ji......

⚘⚘ये पगली जब मुझ से कहती है 
मुझ से इतनी मोहब्बत करो ना
मैं डूब ना जाऊँ कहीं तुम्हारी मोहब्बत में 

कही में अपने दिल में आशियाना ना बसा लू 
जब तुम्हारे रूहानी अल्फ़ाज़ों को में पड़ती हूँ 
तुम्हारा चहरा मुझे इस अल्फ़ाज़ों में दिखने लगता है 

जब से तुम्हारी मोहब्बत मेरे दिल पनप रही है 
मैं तो हफ़्तों से सोयी नहीं बोल दो ना ज़रा
जो तुम्हारे दिल में जो मेरे लीये मोहब्बत है 

मैं किसी से कहूँगी नहीं बोल दो ना ज़रा...
जानती हूँ मेरी कमी तुमको अपने दिल में महसूस होती है 
रोज़ मेरी मोहब्बत तुम्हारी रूह को भीगा देती है 
तुम्हारी आँखों में मेरी मोहब्बत की अधूरी सी कुछ ख्वाहिशें
जानती हूँ तुम मुझ से रूह से मोहब्बत करते हों…..ये पगली जब मुझ से कहती है 
मुझ से इतनी मोहब्बत करो ना
मैं डूब ना जाऊँ कहीं तुम्हारी मोहब्बत में 

कही में अपने दिल में आशियाना ना बसा लू 
जब तुम्हारे रूहानी अल्फ़ाज़ों को में पड़ती हूँ 
तुम्हारा चहरा मुझे इस अल्फ़ाज़ों में दिखने लगता है 

जब से तुम्हारी मोहब्बत मेरे दिल पनप रही है 
मैं तो हफ़्तों से सोयी नहीं बोल दो ना ज़रा
जो तुम्हारे दिल में जो मेरे लीये मोहब्बत है 

मैं किसी से कहूँगी नहीं बोल दो ना ज़रा...
जानती हूँ मेरी कमी तुमको अपने दिल में महसूस होती है 
रोज़ मेरी मोहब्बत तुम्हारी रूह को भीगा देती है 
तुम्हारी आँखों में मेरी मोहब्बत की अधूरी सी कुछ ख्वाहिशें
जानती हूँ तुम मुझ से रूह से मोहब्बत करते हों…..⚘⚘

Good morning#

                                 ⚘अनमोल बचन ⚘
जो व्यक्ति दूसरों को सहारा देता है,उसे अपने लिए सहारा माँगना नहीं पड़ता, परमात्मा स्वतः ही दे देता है.।
                ⚘🙏🙏 शुभ प्रभात🙏🙏⚘
                            Shayaripub.com 

shayaripub.com# emotional shayari #

⚘छू लूं तुम्हे की मेरी रूह का एहसास हो तुम⚘ 
⚘कोई नहीं अब सिर्फ दिल के पास हो तुम⚘
⚘जो हर पल छूकर गुजरे वो जज्बात हो तुम⚘ 
⚘तड़प रही जो कब से! धड़कनो की आवाज हो तुम⚘
 ⚘सुकून नहीं कहीं जैसे रूह"की प्यास हो तुम⚘ 
⚘जिस्म मे जो बची है वो आखिरी साँस हो तुम…..⚘
                     Shayaripub.com 

emotional shayari shayari,शायरी Goodmorning

⚘छू लूं तुम्हे की मेरी रूह का एहसास हो तुम⚘ 
⚘कोई नहीं अब सिर्फ दिल के पास हो तुम⚘
⚘जो हर पल छूकर गुजरे वो जज्बात हो तुम⚘ 
⚘तड़प रही जो कब से! धड़कनो की आवाज हो तुम⚘
 ⚘सुकून नहीं कहीं जैसे रूह"की प्यास हो तुम⚘ 
⚘जिस्म मे जो बची है वो आखिरी साँस हो तुम…..⚘
                                         विष्णु  
                              Shayaripub.com 


#कश्यप अवतार#hindu#mythology#



 संपूर्ण सृष्टि प्रजापति कश्यप की संतान है देवता और दैत्य भी उन्हीं के पुत्र हैं
 परंतु तमोगुण स्वभाव और बलपूर्वक स्वर्ग प्राप्ति की आकांक्षा के कारण दैत्य प्रायः देवताओं पर आक्रमण करते रहते थे।
 इन युद्धों में विजय श्री कभी देवताओं की कभी दैत्यों का वरण करती थी ।⚘
बलि के दैत्याधिपति बनने पर दैत्यों ने स्वर्ग पर अधिकार कर लिया ।
पराजित निरूपाय देवता पितामह की शरण में गए पितामह ने वेद वाणी द्वारा भगवान श्री हरि की स्तुति की और उनसे देवताओं के कष्टों का निवारण करने की प्रार्थना की।
श्री हरि ने देवताओं को सलाह दी कि तुम लोग अपने बंधुत्व का स्मरण करा कर दैत्यों सेसंधि कर लो और अमृत का प्रलोभन देकर उनके साथ समुद्र मंथन करो।
इससे तुम्हें अमृत की प्राप्ति होगी जिसे पीकर तुम अमर हो जाओगे श्रीहरि की योजना के अनुसार देवताओं ने राक्षसों से संधि कर ली। अमृत पान के लिए वह भी समुद्र मंथन के लिए तैयार हो गए ।
  नागराज वासुकी ने नेति और मन्दराचल ने मथानी बनना स्वीकार  कर लिया।।
जब समुद्र मंथन प्रारंभ हुआ तो आधारहीन मंदराचल समुद्र में डूबने लगा यह देखकर भगवान श्री हरि ने एक लाख योजन विस्तृत पीठ वाले कच्छप का रूप धारण किया और मन्दर गिरी को अपने पीठ पर धारण कर समुद्र मंथन का कार्य सुचारू रूप से संपादित किया इस प्रकार देवताओं की हित के लिए उन परम प्रभु ने कच्छप अवतार लिया।
           shayaripub.com 
           कल्याण के सौजन्य से 

#वराहावतार# avatars#

                   वराहावतार की कहानी 


 श्वेतवाराहकल्प  की बात है, परम पराक्रमी दितीपुत्र हिरण्याक्ष पृथ्वी को लेकर रसातल में चला गया।
 इससे चिंतित होकर पितामह ब्रह्माजी ने भगवान श्री हरि का मन ही मन शरण किया।
स्मरण करते ही भगवान उनके नासिका छिद्र से वाराह शिशु के रूप में निकल पड़े और देखते ही देखते उन्होंने विशाल पर्वत आकार श्वेत बराह का रूप धारण कर लिया और समुद्र के जल में प्रवेश किया और रसातल में पृथ्वी को लाने लगे।
यह देखकर हिरण्याक्ष क्रुद्ध होकर गदा लेकर उनसे युद्ध करने लगा परंतु उन वाराह रूप धारी श्री हरि ने उसे लीला पूर्वक अपने हाथ के प्रहार से मार डाला और पृथ्वी को पुनः अपनी जगह पर प्रतिष्ठित कर दिया।
             Shayaripub.com 

#friends#emotionalshayari#

⚘इज़्ज़त मांगी नही जाती साहब...
            इज़्ज़त तो कमाई जाती है.....⚘
                           और,
⚘दोस्ती सिर्फ खुशी में शरीक होना नही....
      ये हर मुश्किल,हर गम में निभाई जाती है.....⚘
                      Shayaripub.com 

emotional shayari

छोड़ो ये बहस और तकरार की बातें
ये बताओ रात को आज सपने में क्यूँ नहीं आये..!!
              Shayaripub.com 

दिखने की चीज़ है न दिखाने की चीज़ है
उल्फ़त तो यार दिल से निभाने की चीज़ है

बेशक है धन ज़रूरी गुज़ारे के वास्ते
इज़्ज़त भी यार जग में कमाने की चीज़ है

कर के भलाई पल में जताते हो किसलिए
नेकी तो यार कर के भुलाने की चीज़ है

रहने दो राज़ कोई तो सीने में दफ़्न तुम
हर बात कब किसी को बताने की चीज़ है

यारों मत नुमाया इबादत को कीजिये
नामे रब तो दिल में बसाने की चीज़ है

                             हिन्दी शायरी दिल से 

emotional shayari#trurh#

सुनील. कुमार मेहता जी की कलम से 

अब sms से ही  हो जाते दिली इज़हार
खतों से इज़हारे दिल जाने ज़माना हो गया 

उनकी नाज़ुक उंगलियों से पकडी कलम से पिरोए मोती 
खतों में देखे भी ज़माना हो गया 

वक्त ने ली है ऐसी करवटें 
कि ख़त का बेसब्री से इंतजार करती 
धड़कन का एहसास किये भी ज़माना हो गया 
    .......Shayaripub.com 



emotional shayari

⚘⚘मैंने हक दिया है तुझको मेरे साथ दिल्लगी का, ⚘⚘

⚘⚘मेरे दिल से खेल जब तक तेरा दिल बहल न जाये।⚘⚘
                     Shayaripub.com 

emotionalshayari# शायरी#

कितना खूबसूरत इलज़ाम लगा दिया मुझ पर...
.आँखों में खुद बसे हो , और कहते हो कि मैंने सोने न दिया....
                 Shayaripub.com.

#emotional shayari# शायरी#

⚘सांसे तो रोक लूं अपनी ,,,⚘⚘
            ⚘ ये तो मेरे बस में हैं.…⚘⚘
⚘यादें कैसे रोकूं तेरी ....⚘⚘
              ⚘ तू तो मेरी नस नस में है...⚘⚘
                  Shayaripub.com. 

hindi shayari dil se

दिलों का मसला दिल वाले जानते हैं
   
 जौहरी ही हीरे की चमक पहचानते हैं
  
जिस्मों रिवाजों को छोड़ो जी क्या रखा है
    
 हम तो बस आपकी रूह में पनाह मांगते हैं
              Shayaripub.com 

hindi shayari dil se# emotional shayari


🌺इश्क हूं! इबादत हूं !दिलों में दबा जज़्बात हूं मैं।
      पूरा कर न सके जिसे, कभी तुम ऐ दोस्त!
                वो अधूरा खयालात हूं मैं।।

  🌺बहुत ही सीधा-  सादा यूं तो किरदार था मेरा ।
      पर, अफसोस जिसे न पढ़ पाए कभी भी तुम 
                  वो अनछुआ अल्फाज़ हूँ मैं।।🌺

🌺मेरी वफाओं पर तुम क्या उंगलियां उठाओगे?
     ला न पाए कभी भी शिद्दत से जिसे ,
     तुम्हारे होठों की वो अनकही बात हूं मैं 🌺
                      Raj 
      .......shayaripub.com 




#emotional shayari #शायरी #

मेरे बिना क्या अपनी ज़िंदगी गुज़ार लोगे तुम...??
                   Shayaripub.com 
इश्क़ हूँ कोई बुखार नहीं जो दवा से उतार लोगे तुम....!
💚💙🧡❤💚💙🧡❤💚💙🧡❤💚💙🧡❤💚
रोशनी यूँ तीरगी का ज़िस्म मल कर कीजिए। 
कुछ करिश्मा अब चरागों सा भी जल कर कीजिए

कब तलक मुझे ही झुकाने का करोगे इंतज़ार 
दूरीयाँ कम बीच की कुछ खुद भी चल कर कीजिए

ख्वाहिशें कुछ तिफ़्ल सी दिल में मेरे बसने लगी। 
मेरे ख्वाबों को जवां आँखों में पल कर कीजिए।। 

हादसों ने मंज़िलों की राह मुश्किल की है गर। 
अब सफर बाकी है जो रस्ता बदल कर कीजिए।। 

कोशिशें शिद्दत से है पाने की तुझको चाह है
जो भी करना हो नया थोड़ा मचल कर कीजिए।। 

शमअ से है गर मुहब्बत कैफ़ियत वेसी ही हो। 
इश्क़ का इज़हार उतना ही पिघल कर कीजिए
                 Shayaripub.com 


Goodmorning

तुम्हारा  एक प्रणाम🙏🏼 बदल देता है सब परिणाम ।।          Shayaripub.in