emotional shayari

छोड़ो ये बहस और तकरार की बातें
ये बताओ रात को आज सपने में क्यूँ नहीं आये..!!
              Shayaripub.com 

दिखने की चीज़ है न दिखाने की चीज़ है
उल्फ़त तो यार दिल से निभाने की चीज़ है

बेशक है धन ज़रूरी गुज़ारे के वास्ते
इज़्ज़त भी यार जग में कमाने की चीज़ है

कर के भलाई पल में जताते हो किसलिए
नेकी तो यार कर के भुलाने की चीज़ है

रहने दो राज़ कोई तो सीने में दफ़्न तुम
हर बात कब किसी को बताने की चीज़ है

यारों मत नुमाया इबादत को कीजिये
नामे रब तो दिल में बसाने की चीज़ है

                             हिन्दी शायरी दिल से 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Goodmorning

तुम्हारा  एक प्रणाम🙏🏼 बदल देता है सब परिणाम ।।          Shayaripub.in