प्यारा धौलाधार न्यारा धौलाधार
हमारा धौलाधार
चित्र भी विचित्र,चित्रकार भी बड़ा है ।
उन्नत शिखर किये,सदियों से खड़ा है ।
हर ऋतु है लाये,तुझपे नयी बहार..
प्यारा धौलाधार..✍
बर्फ तेरा मुकुट बन,श्रंगार है करे ।
तेरे उकेरे चित्र में, रँग है भरे ।
शिवालिक तेरा दीवाना,तुझे रहा निहार..
प्यारा धौलाधार.
जब भी दूर जायें ,तू देखता है दूर तक ।
हम भी तुझको देखते हैं,बार बार पलट पलट ।
पिता का दे आभास,तू यूँ रहा निहार..
प्यारा धौलाधार..
आऊँ जब मैं दूर से ,उदास सा थका थका ।
दूर से दिखे खड़ा, बुलाता अपने पास सा ।
जैसे कोई बड़ा,लेने आये द्वार..
प्यारा धौलाधार...
निसर्ग की कल्पना,साकार है तू ।
बसुन्धरा का रजत,कंठ हार है तू ।
हरी भरी ये घाटियाँ,करें तेरा श्रंगार..
प्यारा धौलाधार.. अचला एस गुलेरिया
हमारा धौलाधार
चित्र भी विचित्र,चित्रकार भी बड़ा है ।
उन्नत शिखर किये,सदियों से खड़ा है ।
हर ऋतु है लाये,तुझपे नयी बहार..
प्यारा धौलाधार..✍
बर्फ तेरा मुकुट बन,श्रंगार है करे ।
तेरे उकेरे चित्र में, रँग है भरे ।
शिवालिक तेरा दीवाना,तुझे रहा निहार..
प्यारा धौलाधार.
जब भी दूर जायें ,तू देखता है दूर तक ।
हम भी तुझको देखते हैं,बार बार पलट पलट ।
पिता का दे आभास,तू यूँ रहा निहार..
प्यारा धौलाधार..
आऊँ जब मैं दूर से ,उदास सा थका थका ।
दूर से दिखे खड़ा, बुलाता अपने पास सा ।
जैसे कोई बड़ा,लेने आये द्वार..
प्यारा धौलाधार...
निसर्ग की कल्पना,साकार है तू ।
बसुन्धरा का रजत,कंठ हार है तू ।
हरी भरी ये घाटियाँ,करें तेरा श्रंगार..
प्यारा धौलाधार.. अचला एस गुलेरिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें