जीना एक कला है

*जीवन एक कला है,कलह ना बनने दो*
*किसी की आँख के पानी की खुद को *
*वजह ना बनने दो *

*जीवन में खुशियों को लुटाते हुए चलो *
*गमों को ,दर्द को भूलाते हुए चलो *
*जहान अपना है,नफरत की जगह ना बनने दो *

*गिरते को उठाना कर्म हो अपना *
*कोई ना धर्म हो,बस मानवता ही धर्म हो अपना *
*अपने वजूद में कहीं नफरत ना पलने दो *

*गिले शिकवे नहीं करते,तूझे सब भूल जाना है *
*दर्द में मुस्कुराना है,खुशी से गुनगुनाना है*
सजा के रखें हर पल को,इसे सजा ना बनने दो

किसी के आँख के पानी का खुद को बजह ना बनने दो
अचला एस गुलेरिया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Goodmorning

तुम्हारा  एक प्रणाम🙏🏼 बदल देता है सब परिणाम ।।          Shayaripub.in