कृष्णा कृष्णा मैं पुकारूं तेरे दर के सामने
जलती हुई आग से ...प्रहलाद को
तूने बताया था
प्रभु
द्रौपदी की लाज राखी
कौरवों के सामने
तेरे दर के सामने और तेरे मंदिर के सामने
तू है मेरे सामने और मैं हूं तेरे सामने
मीरा को जहर का प्याला
राणा ने जो भेजा था
.... जहर को अमृत बनाया
तूने सबके सामने....ll
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें