कृष्ण भजन

 दिल हमारा हर लिया है केशव राघव  श्याम ने
 कृष्णा कृष्णा मैं पुकारूं तेरे दर के सामने 

जलती हुई आग से ...प्रहलाद को 
तूने बताया था 
प्रभु
 द्रौपदी की लाज राखी
 कौरवों के सामने 

तेरे दर के सामने और तेरे मंदिर के सामने 
तू है मेरे सामने और मैं हूं तेरे सामने 
मीरा को जहर का प्याला
 राणा ने जो भेजा था
.... जहर को अमृत बनाया
 तूने सबके सामने....ll 
shayaripub.com 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Good night

हम सच बोलते हैं वहम है तुम्हे! हमें हमारे बारे में पूछ कर तो देखो:! वो न आयेंगे जिनकी रजा में राजी रहते हो कभी उनसे हल्का सा रूठ कर तो देखो:...