खुद से ज्यादा ऐतबार मेरा था,
उसको जमाने में सबसे ज्यादा
.... इख्तियार मेरा था,
दिलोजान थे एक दूसरे के साहिब
वो पहला नशा वो पहला प्यार मेरा था,
गमों मे कैद कर गया मुझको,
जो कभी..गमगुशार मेरा था,
मैं कैसे भूल जाऊँ उस हसीन ख़ाब को
जो कभी एक बार मेरा था.
जो कभी एक बार मेरा था.
Achlasguleria
हिन्दी शायरी दिल से
Bahut khoob
जवाब देंहटाएं