जय जय गिरिबरराज किसोरी।
जय महेस मुख चंद चकोरी॥
जय गजबदन षडानन माता।
जगत जननि दामिनि दुति गाता॥
अर्थ:-हे श्रेष्ठ पर्वतों के राजा हिमाचल की पुत्री पार्वती! आपकी जय हो, जय हो, हे महादेवजी के मुख रूपी चन्द्रमा की (ओर टकटकी लगाकर देखने वाली) चकोरी! आपकी जय हो, हे हाथी के मुख वाले गणेशजी और छह मुख वाले स्वामिकार्तिकजी की माता! हे जगज्जननी! हे बिजली की सी कान्तियुक्त शरीर वाली! आपकी जय हो! ॥
🙏 हनुमानजी महाराज प्रिय हो🙏
🙏 सद्गुरु भगवान प्रिय हो 🙏
हिन्दू नव वर्ष की एवं चैत्र नवरात्र प्रारम्भ की समस्त मानस परिवार सदस्यों,मित्रगणों एवं कुटुम्बीजनों को हार्दिक हार्दिक हार्दिक शुभकामनाये 🙏
हनुमानजी एवं माँ अम्बा के चरणों में प्रार्थना हे की आप सभी के एवं आप सभी के परिवार जनों के जीवन में से संकट,क्लेश,भय, विध्न,रोग,आदि समस्त दुषणों को दूर करे और एक नवजीवन सुखीजीवन शान्तिमयजीवन अध्यात्मिकजीवन सम्पन्नजीवन प्रदान करे 🙏
हनुमानजी के चरणों में प्रार्थना है की आप सभी खुश रहो आनंदित रहो आप सभी की मनोकामना पूर्ण हो 🙏
राम सदा सेवक रूचि राखी |
वेद पुराण साधु सुर साखी ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें