hare krishna #राम भजन # प्रभु भजन

हो यही गुंजन सा मन में..
होठों पर तराना ।।
सत्य सुंदर जीवन पथ पर
हे ईश्वर ले जाना।।
सद्बुद्धि को निकट रखना
दुर्बुद्धि को दूर
ना करें वह काम कभी जो
तुम्हें ना हो मंजूर
लोभ लालच के जंजाल में
हमें ना उलझाना।।🌹
राज करता इस धरती पर
बुद्धि से इंसान
भूल ना जाएं हम लेकिन
यह किसका है वरदान!!!!!
तुम्हीं ने दी है बुद्धि मालिक
तभी तुम्हें पहचाना।।।🌹
shayaripub.com
                             हिन्दी शायरी दिल से  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Good night

हम सच बोलते हैं वहम है तुम्हे! हमें हमारे बारे में पूछ कर तो देखो:! वो न आयेंगे जिनकी रजा में राजी रहते हो कभी उनसे हल्का सा रूठ कर तो देखो:...