attitude shayari

ए जिंदगी तुझे फिर भी सलाम⚘
तू खुशियों की कहानी गमों की दास्तान⚘⚘
ए जिंदगी तुझे फिर भी सलाम⚘
आशिकों को दे गमों के ईनाम⚘⚘
ए जिंदगी तुझे फिर भी सलाम⚘
कभी वतन कभी महबूब के
 आ जाती है तू काम⚘⚘
ए जिंदगी तुझे फिर भी सलाम⚘
लाजवाब है तू तेरा जवाब ही नहीं
चलती सांसों तक चले तेरा नाम⚘⚘
ए जिंदगी तुझे फिर भी सलाम⚘
तू कहां किसी को सदियों तक मिली है
बदलती है नजर तू बदलती है मकान⚘⚘
ए जिंदगी तुझे फिर भी सलाम⚘
                ⚘⚘अचलाएस गुलेरिया⚘⚘
Shayaripub.com, Shayaripub.com 
                       हिन्दी शायरी दिल से 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल छोड़,shayaripub.in

      अचलाएसगुलेरिया की कलम से                   चल छोड़ चल छोड़ छोड़ कहते कहते वह हमें छोड़ कर चले गए । दिल जिनके बक्से में रखा था वह त...