मुझे लगा अपने शायर दोस्त की शायरी का शायराना अंदाज रखने वाले सभी मित्रों को उनकी शायरी का रस लेने का मौका मिलना चाहिए ।
⚘तुम्हारी साँसो से गुजारिश की है
गुज़ारिश की है तुम्हारी निगाहों से
तुम मेरे पास आ जाओ हर एहसास के जर्रे में
रूहानी इश्क़ के लम्हों में तुम समा जाओ……⚘
⚘तुम्हारे बिन बेजान सी धड़कनें है मेरी
आगोश में मेरे कुछ इस तरह से पल रहे हैं ख़्वाब तेरे….
⚘जी रहे हैं तेरी यादों का सहारा लेकर
सब कुछ रूबरू है,बस एक तेरे दीदार के सिवा
अब आकर इस दिल को अपनी धड़कनों से मिला जाओ❤️
विष्णु
जयपुर
हिन्दी शायरी दिल से
खूबसूरत कलम
जवाब देंहटाएं