happy new year # नववर्ष की शुभकामनाएँ

सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने|*
*लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ||

*जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह इस नूतन वर्ष का हर दिन, हर पल आपके एवं आपके प्रियजनों के लिए शुभ हो, मंगलमय हो एवं खुशियों से महकता रहे

ह्रदय की असीम गहराइयों से आप सभी को नववर्ष 2022की हार्दिक शुभ मंगलकामनायें ।।

⚘नव वर्ष
हर्ष नव
जीवन उत्कर्ष नव⚘

⚘नव उमंग
नव तरंग
जीवन का नव प्रसंग⚘

⚘नवल चाह
नवल राह
जीवन का नव प्रवाह⚘

⚘गीत नवल
प्रीति नवल
जीवन की रीति नवल
जीवन की नीति नवल
जीवन की जीत नवल⚘

⚘⚘नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं⚘⚘
               Shayaripub.com 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Good night

हम सच बोलते हैं वहम है तुम्हे! हमें हमारे बारे में पूछ कर तो देखो:! वो न आयेंगे जिनकी रजा में राजी रहते हो कभी उनसे हल्का सा रूठ कर तो देखो:...