#एक_तू_ही_नहीं#
तेरे होने ना होने की , फ़क़त इतनी कहानी है
तेरे होने से है महफ़िल...ना होने से वीरानी है !
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
ये प्यासा और सावन की छोटी सी कहानी है
कभी जो दिल की धड़कन था आज आँखों का पानी है !
💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜
कभी बादल,कभी बरखा,कभी जुगनू ,कभी तितली
मेरे "शेरों" में जो भी है...सब उनकी ही निशानी है !!
🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡🧡
कभी बस प्यार लिखता था अब ये दर्द-ए-बयानी है
अब ये बेरूख़ी उनकी....मेरे लिखे की रवानी है।।
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
💙राज💙
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें