आओ इक मयकदा बनाए हम:
शेख वाइज़ को भी पिलाएं हम।
ज़िन्दगी खुद में इक इबादत है;
राज़ की बात ये बताएं हम।
घर के बाहर बहुत अंधेरा है;
आओं भीतर शमा जलाएं हम।
आशिकी बेखुदी नहीं यारो;
प्यार को बन्दगी बनाएं हम।
इश्क में रोने का है क्या मतलब?
आओ हंसकर पिएं - पिलाएं हम।
मेरे मुर्शिद ने इल्म ऐसा दिया
आदमी से खुदा हो जाएं हम।।1
⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘
⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘
एक रात वो मिले ख्वाब में ,
हमने पूछा क्यों ठुकराया आपने..
जब देखा तो उनके आँखों में भी आँसू थे
, फिर कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने..!!
Ek ratio milekhav mein
Hmne poochha kyun thukraya apne
Jab dekha touching ankhon mein ansu the
Fir kaise poochhte kyun rulaya apne
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें