चलो सफर पर निकले साथ साथ
मेरे ख्यालों के हाथ में तेरे सपनों के हाथ♥️
वंदिशों की किश्ती पतवार दूरियों की
समंदर खवाबों का लहरें मजबूरियों की♥️
अहसास की परतों में आरजूओं की तपन
साँसों के आहट में विरह की अगन♥️
तमन्नाओं में मेरी बसा तेरा बजूद
हवायें छू रही या तू भी है मौजूद ♥️
लगा कहीं तू भी है मौजूद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें