Good night

मेरे अंदर कुछ टूटता है बिखर जाता है हर दिन
मैं अनसुना करती हूं उस आवाज को हर दिन

वह टूटन असहज करती है मुझे मगर उसको लादे पीठ पर थक  जाती हूं रुक जाती हूं  फिर आगे की तरफ चल देती हूं हर दिन

आंसू बरबस आते हैं अपने हालात पर उन्हें हाथ में पकड़ कर मसलती हूं कुछ सोचती हूं फिर स्याही बना उड़ेल  देती कागज पर हर दिन

बदल रहे दिन लोग शहर के शहर यह कौन बदल रहा ..और क्यूँ? बदलाव अच्छा भी हो तो  खा जाता है उसको  जो पुराना था पर अपना था यह मैं तन्हाई  में  सोचती हूं हर दिन

चेहरे पर लकीरें अनुभव की गहरी खाइयों की तरह घसीट रही हैं उन विचारों के भंवर में जहां डरते हैं अपनों से बिछड़ जाने से हर दिन

कोई पहले कोई बाद में जाने लगे हैं घर से चुपचाप उठकर किसी नए सितारों के शहर में बुरा लगता है बहुत बुरा लगता है फिर सोचती हूं मैं भी तो जाऊंगी ऐसे ही चुपचाप उठ कर एक दिन

     Shayaripub.in

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

 thank God my blog is start working again