दिल शायराना

    बेवफा --
याद इक भुला अफ़साना आ गया 
अश्क पलकों पर मेरे फिर पुराना गया 

कोई आस है न कोई मेहरबान 
हाय अब कैसा ज़माना आ गया 

रूबरू उस के हुआ जब आईना 
हुस्न अपने आप ही शर्मा गया 
जान गया था वो मेरी शादा-दिली 
इस लिए बातों ही में बहला गया 

चर्चा था मेरा उसकी  हर महफिल में 
तभी  समाने आने से वो कतरा गया   
        ....Shayaripub.com 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

good night

मैं तेरा इश्क हूँ आसान नहीं मुझे भूल जाना  मेरी याद तेरे दिल में बड़ी रोशनी करेगी मैं चिराग शाम का हूँ, मुझे सुब्ह तक जलाना Shayatipub.in  ...