चलो.......
अचलाएसगुलेरिया
चलो कुछ पल साथ चलते हैं
यादों की कच्ची सड़कों पर टहलते हैं चलो कुछ पल साथ चलते हैं ।।।
बहुत थक गए हैं भागते भागते
रोटी के चक्कर में जागते जागते
चार दोस्तो को घर बुलाते हैं
थोड़ा खाली पी कर ,थोड़ा वहकते हैं
यादों की कच्ची सड़कों पर टहलते हैं ।।।
चलो कुछ पल साथ चलते हैं ।।।
सर्द ठंडी सड़कों पर घूम आते हैं
थोड़ी सी गरम गरम मूंगफली खाते हैं
बोझ कुछ दिल का हल्का करते हैं
एक दूसरे का हाथ पकड़ते हैं
यादों की कच्ची सड़कों पर टहलते हैं ।।।
चलो कुछ पल साथ चलते हैं ।।।
फिर कुछ लतीफे सुनते सुनाते हैं
बातें पुरानी याद दिलाते हैं
लता रफी के गाने गुनगुनाते हैं
यादों की कच्ची सड़कों पर टहलते हैं।।
।चलो कुछ पल साथ चलते हैं ।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें