जीवन मुश्किल डगर

🌷छोड़ समर समरस हो जाना
ये कितना ही मुश्किल है 🌷

अपने भीतर खुद को पाना
ये कितना ही मुश्किल है 🌷

बातें कभी खुदा की करना
कभी राम पर आ जाना
धर्म का ठेका ले कर के
कत्ले आम मचा देना
पर बनना इन्सान यहां पर
ये कितना ही मुश्किल है 🌹

रिश्ते रोज बनाते लोग
रिश्तों का खून वहाते लोग
मतलब को तलवे चाट रहे
मजबूर को यहां दबाते लोग
सबको प्रेम से गले लगाना
ये कितना ही मुश्किल है 🌹

प्रेम की अब परिभाषा बदली
जज्बातों की भाषा बदली
आशा में निराशा बदली
वासना को उपासना बनाना
ये कितना ही मुश्किल है🌹

एकाग्रता टिक नहीं पाती
चंचलता सरपट दौड़ाती
कल्पना कहां कहां ले जाती
अचला से अचल हो जाना
ये कितना ही मुश्किल है 🌹
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
अचला एस गुलेरिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुछ

जिंदगी की प्रयोगशाला में प्रयोग चलते रहते हैं  उन पर कितने रंग चढ़ते उतरते रहते हैं  हम अपना हक भी हक से मांगते नहीं  और वह नाजायज हड़प के भ...