आंचल में है दूध और आंखों में पानी
मैथिली शरण गुप्त
स्त्री
✍✍
दर्द में डूबा किरदार हूँ
पर यह किसी से क्यूं कहूँ
[ ] मिट जाती हूँ मकान को घर बनाने में
फिर अहसान किसी, का सहूं क्यूं
[ ] मेरे भी पंख हैं . आकाश मेरा भी है
पिंजरे में कैद फिर रहूँ क्यूं
[ ] बेशकीमती तोहफा हूँ कुदरत का
खिलौनों की तरह तरह सजूं कयूं
[ ] चरित्र है चित्र नहीं साहब
निजता है, प्रमाणित करूँ कयूं
[ ] मुझसे है अस्तित्व का अस्तित्व
माँ हूँ राम,कृष्ण की फिर किसी डरूं कयूं।
[]जो खिचड़ी बनाता है ससुराल मिल कर
पकाते उसे मैं जलूं कयूं
प्रश्न फिर वही है
पकाते पकाते जलूं कयूं
अचला एस गुलेरिया
अचला एस गुलेरिया
Wow great poem ..god bless you 🙏👌💞
जवाब देंहटाएंThanx dear
हटाएं