मेरे हिमाचल जैसा स्वर्ग है कहां.....!!
मेरे हिमाचल जैसा स्वर्ग है कहां ?✍
भोले चेहरे गोरे गोरे....
चालाक भी है हम थोड़े थोड़े...
जीवन आदर्श भी ऊंचे हैं
सीने अपने चौड़े चौड़े
घाटियों पर बसे हम...
थोड़े यहां थोड़े वहां....
थोड़े यहां थोड़े वहां।।🌲
मेरे हिमाचल जैसा स्वर्ग है कहां ...!!
मेरे हिमाचल जैसा स्वर्ग है कहां ।।✍
पहाड़ों की मांग यहां बर्फ भरती ⛈
🌊 अठखेलियां नदियां करती
वह भेड़ों का झुंड लेकर 🐑🐏🐑🐏
नवयौवना गिरि चढ़ती
इसी में बसते प्राण हमारे ..
यही हमारा सारा जहां....
यही हमारा सारा जहां ।।🌲
मेरे हिमाचल जैसा स्वर्ग है कहां....!!
मेरे हिमाचल जैसा स्वर्ग है कहां ?✍
अचला एस गुलेरिया
हिन्दी शायरी दिल से
Nice 👍
जवाब देंहटाएं