दिल शायराना ,good day

                 Shayaripub.com 
    🌷मेरी वादा खिलाफियां तू  नजरअंदाज करता था .
     .तेरी इसी अदा पर..तेरा मोहताज होना चाहिए था🌷

🌷बहुत रोए तेरे कूचे से कूच करने के बाद
पर शायद... बिछड़ते वक़्त रोना होना चाहिए था🌷

🌷मेरी बेवफाई पर ..जो चुप है ..
उसे हक जता अपना ..नाराज होना चाहिए था🌷

🌷मेरा हाल पूछते हो ..बेगानों की तरह
तुम्हें तो सब मालूम होना चाहिए था🌷

🌷बड़ी उम्र तजुर्बा बड़ा है... तो साहब 
सिर्फ मेरे नहीं ...बड़ों के काम आना चाहिए था🌷

🌷अनकही कहानियां ..इश्क में नाकामियां..
दफन किसों की ...कब्र पर
दिया जलाना चाहिए था🌷

🌷मेरे दिए फूलों को ...मसल भी सकते थे ..
धागा पिरो इन में ..
.न मसला बनाना चाहिए था🌷
 Shayaripub.com 


1 टिप्पणी:

Goodmorning

तुम्हारा  एक प्रणाम🙏🏼 बदल देता है सब परिणाम ।।          Shayaripub.in