⚘⚘रामचरन तजि नहिंन आनि गति॥ 1⚘⚘
⚘⚘जय, तप, तीरथ, जोग समाधी।⚘⚘
⚘⚘जय, तप, तीरथ, जोग समाधी।⚘⚘
⚘⚘ कलिमति बिकल, न कछ निरुपाधी ॥ 2⚘⚘
⚘⚘ करतहुं सुकृत न पाप सिराहीं।⚘⚘
⚘⚘ करतहुं सुकृत न पाप सिराहीं।⚘⚘
⚘⚘रकतबीज जिमि बाढ़त जाहीं ॥3⚘⚘
⚘⚘हरति एकअध-असुर-जालिका⚘⚘
⚘⚘हरति एकअध-असुर-जालिका⚘⚘
⚘⚘तुलसिदास प्रभु-कृपा-कालिका।4⚘⚘
Shayaripub.com
रे मन! प्रेमके साथ श्रीजानकी- वल्लभ रामजीका स्मरण
कर क्योंकि रामचन्द्रजीके चरणोंको छोडकर तुझेऔर कहीं गति नहीं है।
जप, तप, तीर्थ, योगाभ्यास, समाधि आदि साधन हैं; परन्तु
कलियुग में जीवोंकी बुद्धि स्थिर नहीं है इससे इन साधनोंमेंसे कोई भी
विघ्नरहित नहीं रहा ॥ २ ॥ आज पुण्य करते भी (बुद्धि ठिकाने न होनेसे)
पापों का नाश नहीं होता। रक्तबीज राक्षसकी भांति ये पाप तो बढ़ते ही जा रहे हैं। भाव यह है कि बुद्धिकी विकलतासे पापमें पुण्य-बुद्धि और पुण्यमें पाप-बुद्धि हो रही है, इससे पुण्य करते भी पाप ही बढ़ रहे हैं ॥ ३ हे
हे तुलसीदास ! इस पापरूपी राक्षसोंके समूह का नाश तो केवल प्रभुकी कृपारूपी कालिकाजी ही करेंगी। (भगवत्कृपाकी शरण लेनेके सिवा अब अन्य किसीसाधनसे काम नहीं निकलेगा) ॥ ४ ॥
कर क्योंकि रामचन्द्रजीके चरणोंको छोडकर तुझेऔर कहीं गति नहीं है।
जप, तप, तीर्थ, योगाभ्यास, समाधि आदि साधन हैं; परन्तु
कलियुग में जीवोंकी बुद्धि स्थिर नहीं है इससे इन साधनोंमेंसे कोई भी
विघ्नरहित नहीं रहा ॥ २ ॥ आज पुण्य करते भी (बुद्धि ठिकाने न होनेसे)
पापों का नाश नहीं होता। रक्तबीज राक्षसकी भांति ये पाप तो बढ़ते ही जा रहे हैं। भाव यह है कि बुद्धिकी विकलतासे पापमें पुण्य-बुद्धि और पुण्यमें पाप-बुद्धि हो रही है, इससे पुण्य करते भी पाप ही बढ़ रहे हैं ॥ ३ हे
हे तुलसीदास ! इस पापरूपी राक्षसोंके समूह का नाश तो केवल प्रभुकी कृपारूपी कालिकाजी ही करेंगी। (भगवत्कृपाकी शरण लेनेके सिवा अब अन्य किसीसाधनसे काम नहीं निकलेगा) ॥ ४ ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें