⚘मोहब्बत सिर्फ़ शब्द नहीं ,
यह तो महके हुए फूलों की खुशबू है
जो हमारे मन को छूती है🌷
मोहब्बत
जीने का सही मतलब बता देती है।
मोहब्बत तो सही मायने में जीवन समर्पण का नाम है….
यह तो वह रवा़नगी है जो सदा धड़कन बन कर
दिल में रहती है
मोहब्बत
तो मुस्कुराहट में हमेशा खिलखिलाती रहती है…….
मोहब्बत केवल किताब में रखा वह गुलाब नहीं
यह तो हसीन लम्हों को समेटे यादों के
आसमान का आफताब है।
मोहब्बत केवल प्यार की हाँ या ना तो नहीं
यह तो पलकों को बंद करने पर
गहरी सांसो में समा जाती है..
इसकी खुशबू पत्थर को भी पिघला जातीहै
मोहब्बत केवल दिलों की तकरार तो नहीं है
यह तो वह बारिश है जो केवल चाहत पर बरसती है….
मोहब्बत केवल लफ़्ज़ों के
अल्फ़ाज़ नहीं है
यह तो वह एहसास है
जहाँ बिन कहे समझ जाए मोहब्बत तो बस
दिवानो की आँखों में हसीन ख़्वाबों में बसती है ⚘ विष्णु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें