सारा वुजूद खुशबुओं से तरबतर
हो गया,
वो मेरे ज़ेहन से गुज़री और मैं
इतर हो गया।
तेरी पलको में कुछ ऐसा ख्वाव छोड़ जाएंगे,
अपनी मुहब्बत का तुझपे कुछ ऐसा अंदाज छोड़ जाएंगे।
भूल ना पाओगे कभी तुम मुझे और मेरे इश्क को..
तेरे रोम रोम में अपनी चाहत का कुछ ऐसा एहसास छोड़ जाएंगे
⚘विष्णु ⚘
सभी नगमे साज़ में गाये नहीं जाते … सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते … कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते … कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते …
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें