emotional shayari मेरी रचना# poem# love#

⚘दशकों पहले ऐसे ही होते थे राजा रानी⚘

आज मन है लिखें वो अनकही कहानी
जिसमें एक था ख्वाबों का राजा एक थी सपनों की रानी
आज मन है लिखें वह अनकही कहानी.....l

देखना उसे ,सोचना उसे और अकेले मुस्कुराना
कभी कर दे वो इजहार तो चुपके से मुकर जाना
उंगली दबा के दाँतों में आंखें उससे चुरानी
आज मन है लिखें वो अनकही कहानी

सहेलियों से सुनाना किस्से अपने प्यार के
अपने इंकार के उसके इजहार के
तब एक जैसी होती थी सभी की जवानी
आज मन है लिखें वो अनकही कहानी

विश्वास भी भरोसा भी इश्क भी उसी से
छुपा के रखते थे तस्वीर उसकी, हर किसी से
उसके ख्वाबों की सैरगाह  में थी जिंदगी  सुहानी
आज मन है लिखें वो अनकही कहानी

शाम ढलते ही उसका सर्द सड़क पर टहलना
मेरा पीछे पीछे चल के उसकी परछाइयां पकड़ना
उसका खामोशी  मेरी पढ़ना, और कहना मुझे दीवानी
आज मन है लिखें वो अनकही कहानी

बहुत याद भी करें तो अब याद नहीं हमें
किस मोड़ पर मुड़े हम ...और छोड़ गए तुम्हें
अभी  तक दिल के कोने में सुलगती हैं वह यादें पुरानी
आज मन है लिखें वो अनकही कहानी

⚘⚘दशकों पहले ऐसे ही होते थे राजा रानी⚘⚘
                   Shayaripub.com 


2 टिप्‍पणियां:

Goodmorning

तुम्हारा  एक प्रणाम🙏🏼 बदल देता है सब परिणाम ।।          Shayaripub.in