तेरी चाहत रहे मुझको मुझे बस इतना ही ...चाहना ।।
मेरे चेहरे पे नूर है तेरी मोहब्बत का
मेरा रुतबा बढ़ाता है तेरा यह इश्क का गहना ।।
तू दूर है मुझसे ...दिल पास है तेरे
बड़ा मुश्किल सा लगता है यह दर्द जुदाई का सहना।।
मेरी जन्नत मेरी मन्नत मेरी हर आरजू हो तुम
कभी ना घर बदलना यह सदा दिल में मेरे रहना।।
चलेंगे तेरी राहों पर मरेंगे तेरी बाहों में
तेरे कानों में धीरे से यही है अचला का कहना।। Achlasguleria
हिन्दी शायरी दिल से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें